'उतरन' एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) ने अपने को-स्टार पर बड़ा आरोप लगाया है। टीना दत्ता ने अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है। मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) 'डायन' (Daayan) सीरियल में 'टीना के साथ अहम रोल निभा रहे हैं। टीना के इस आरोप का खुलासा हाल ही में एक रिपोर्ट में हुआ।