टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्या भटनागर इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। वह इस समय मुंबई के गोरेगांव स्थित एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है। दिल्ली से दिव्या की मां उनकी देखभाल के लिए आई हैं और दिव्या के पति गगन का कुछ अता पता ही नहीं। दिव्या की मां ने जानकारी दी है कि दिव्या इस समय अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम हो गया है।