सामाजिक विषमताओं और रुढ़ियों पर चोट करने वाली फिल्में बनाते रहे निर्माता निर्देशक प्रकाश झा को देश के बड़े ओटीटी एमएक्स प्लेयर से एक बाबा के पाखंडों पर वेब सीरीज बनाने का न्यौता पिछले साल पहले मिला था। इस सीरीज में एक बाबा के महिलाओं से रिश्तों और उसकी आपराधिक गतिविधियों को केंद्र में रखा गया है। ऐसे कुछ मामले देश में हाल के कुछ बरसों में हकीकत में भी सामने आए हैं और उन मामलों में कुछ बाबाओं की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।

