हिंदी सिनेमा में हर कलाकार की पहली फिल्म पर करोड़ों निगाहें लगी होती हैं। लोग फिल्म देखें या न देखें लेकिन फैसला सुनाने की जल्दी सबको रहती है। इसी फैसला सुनाने वाले दौर में एक डिजिटल फिल्म से अपनी पारी शुरू की है मशहूर अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने। आदित्य ने कैमरे के सामने आने से पहले खुद को कैमरे के पीछे बहुत घिसा है। लिखने की ट्रेनिंग वह अमेरिका से लेकर आए हैं हालांकि सिनेमा सीखना उन्होंने अपनी मां स्वरूप संपत के साथ तब से शुरू कर दिया था, जब वह सिर्फ 19 साल के थे। आदित्य रावल से ये खास बातचीत की पंकज शुक्ल ने।