लीजिए, एक बार फिर से आ गया हफ्ते का वह दिन जिसका इंतजार हर सिनेप्रेमी को होता है। देश में कोरोना के डर से सिनेमाघर जब तक बंद थे तब तक उनकी कमी ओटीटी ने पूरी की। अब 5 नवंबर से एक बार फिर देशभर के सिनेमाघरों का काम चल पड़ा है। हालांकि, इसकी शुरुआत ठीक से तब ही होगी जब कोई नई फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हो। इसका इंतजार आपको एक आध हफ्ते और करना पड़ सकता है लेकिन ओटीटी आपके मनोरंजन के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन से प्रोजेक्ट आपका ध्यान आकर्षित करेंगे?