दिन गिनते गिनते वह हफ्ता भी आखिर आ ही गया जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी कहानियां रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शकों को महीनों से इंतजार रहा है। ओटीटी पर यह वीकेंड काफी धमाकेदार रहने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते क्या क्या रिलीज होने जा रहा है ओटीटी पर।