अपने चाचा महेश भट्ट की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ के सेट पर आमिर खान के दोस्त बने निर्देशक विक्रम भट्ट ने हिंदी सिनेमा को कुछ कालजयी सुपरडुपर हिट फिल्में दी हैं। लेकिन, इन दिनों वह सार्थक सिनेमा से दूर अपनी एक अलग दुनिया बसा चुके हैं। इस दुनिया में सेक्स है, गालियां हैं और हैं ऐसी कहानियां जो एकबारगी देखने पर भरोसा भी नहीं होता कि विक्रम भट्ट की बनाई हुई हैं। हिंदी सिनेमा पर ओटीटी के असर का जीता जागता उदाहरण बन चुके विक्रम भट्ट ने मंगलवार को एक और ऐसी ही सीरीज शुरू की।