65 की उम्र में भी रेखा की खूबसूरती और चेहरे की चमक बरकरार है। इवेंट कोई भी हो रेखा के आगे सारी हीरोइनें फीकी पड़ जाती हैं। रेखा हमेशा ही कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं लेकिन कुछ मौके ऐसे भी दिख जाते हैं जब बला की खूबसूरत रेखा साड़ी छोड़ सूट या फिर वेस्टर्न लुक में दिखती हैं और उसमें भी उनका लुक खूबसूरत नजर आता है। देखें आगे की स्लाइड में ऐसे ही रेखा के खूबसूरत लुक जिसमें वो साड़ी छोड़ इन आउटफिट में नजर आईं।