बॉलीवुड की दो चहेती एक्ट्रेस इस प्रेग्नेंट है। ऐसे में इनके फैशन की तुलना होना लाजिमी है। करीना कपूर जहां अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने नन्हें बच्चे के आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एक चीज दोनों में कॉमन है। वो है फैशन। करीना हो या फिर अनुष्का शर्मा दोनों के कंफर्टेबल होने के साथ ही ये स्टाइल डीवा फैशन के साथ समझौता करते नहीं दिखती। वैसे तो अनुष्का शर्मा के अब तक के हर लुक नें फैंस का दिल जीता है। लेकिन इस बार का उनका मैटरनिटी शूट हर किसी का दिल चुरा रहा है।