साफ-सुथरी दमकती त्वचा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन आजकल का प्रदूषण त्वचा पर गहरा असर छोड़ता है। दिवाली के दिनों में पटाखे वगैरह छोड़ने की वजह से प्रदूषण का स्तर हर शहर में बढ जाता है। ऐसे में शरीर को होने वाले नुकसान में आपकी स्किन भी शामिल रहती है। त्वचा पर भी प्रदूषण की मार पड़ती है और वो बेहद ड्राई हो जाती है। साथ ही रोमछिद्र बंद हो जाने से कई तरह की परेशानिया त्वचा से जु़ड़ी घेरने लगती है। तो चलिए जानें वायु प्रदूषण के कारण होने वाले त्वचा के नुकसान और इनसे बचने के उपाय।