जल्दी ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली करीना कपूर काफी सुर्खियों में हैं। अपने मैटरनिटी फैशन के साथ वो फैशन एक्सपर्ट की निगाहों में हैं। एक दिन पहले ही करीना ट्रेडिशनल लुक के साथ स्पॉट हुईं। जिसमें वो सफेद चिकनकारी कुर्ते और लाल दुपट्टे के साथ बड़ी सी बिंदी लगाए नजर आईं थी। वहीं करीना ने इस लुक की सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। चेहरे पर लगी बिंदी कई बार बेहद खूबसरत लगती है। लेकिन कई सारे लोगों को बिंदी की वजह से माथे पर एलर्जी हो जाती है। तो चलिए जानें कि बिंदी की वजह से होने वाली एलर्जी से कैसे बचा जाए।