रसोई में रखा जीरा तड़का लगाने के काम आता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि जीरे से चेहरे पर भी निखार लाया जा सकता है। वैसे तो जीरा सेहत और पेट के लिए लाभकारी होता है। वहीं जीरे से बना स्क्रब चेहरे को अंदर तक साफ करता है। तो चलिए जानें जीरे से स्क्रब बनाने का तरीका जो स्किन को आसानी से साफ करेगा और आपके पार्लर का भी पैसा बचाएगा।