दिवाली नजदीक है। ऐसे में सभी घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट की तैयारियों में व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन महिलाओं के लिए घर की साजसज्जा के साथ ही खुद को भी खूबसुरत रखना जरूरी है। क्योंकि घर के कामों में उलझकर खुद पर ध्यान देने का समय ही नहीं बचता। ऐसे में आखिरी विकल्प बचता है कि अपनी डल और बेजान त्वचा को पार्लर जाकर निखारा जा सके। लेकिन हर बार की तरह इस बार की दिवाली सामान्य नही है। घर से बाहर निकलने के लिए जरूरी है कि सारे जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा जाए। अगर आप भी इस दिवाली पार्लर जाकर फेशियल कराने की सोच रही हैं। तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो चलिए जानें कौन सी हैं वो खास बातें।