दिवाली पर महिलाएं उत्सव की तैयारियों में इतनी व्यस्त होती हैं कि वे खुद पर तो ध्यान ही नहीं दे पातीं। कुछ महिलाएं दिवाली के एक सप्ताह पहले पार्लर जाकर फेशियल, क्लीनअप करा आती हैं और फिर साफ-सफाई में जूट जाती हैं। ऐसा करने से उनकी त्वचा और भी खराब हो जाती है। दिवाली के दिनों में दिनचर्या के अस्त- व्यस्त हो जाने से स्किन को भी सही तरह से पोषण नहीं मिल पाता है और सारी थकान चेहरे पर दिखने लगती है। जब लक्ष्मी पूजन के दौरान सजने- संवरने की बारी आती है तो महिलाओं के चेहरे पर रौनक ही नहीं दिखाई देती। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो अगली स्लाइड्स के माध्यम से हम बता रहे हैं आपको ऐसे फेस ऑइल्स जिनको लगाने से आपके चेहरे पर आएगा प्राकृतिक निखार।