दिवाली के बाद अधिकतर महिलाओं की यह शिकायत रहती है कि उनके बाल अचानक से झड़ने लगे हैं। बालों का इस प्रकार झड़ना, रुखा होना ,बेजान होना इन दिनों बहुत सामान्य है और इसके पीछे कारण होता है प्रदूषण। दिवाली के 4-5 दिन लोग खूब पटाखे जलाते हैं और इन दिनों लड़कियां भी सज-संवरकर, तरह-तरह की हेयरस्टाइल बनाकर बाहर घूमती हैं।
सामान्य दिनों में भी यूं तो रोड पर बहुत प्रदूषण रहता है लेकिन उस समय महिलाएं पूरा चेहरा बांधकर, बालों को ढककर सड़क पर जाती हैं पर दिवाली पर वे ऐसा नहीं करतीं जिस वजह से बाल खराब होने लगते हैं। अगली स्लाइड्स से जानिए बालों को खराब होने से रोकने के उपाय-
सामान्य दिनों में भी यूं तो रोड पर बहुत प्रदूषण रहता है लेकिन उस समय महिलाएं पूरा चेहरा बांधकर, बालों को ढककर सड़क पर जाती हैं पर दिवाली पर वे ऐसा नहीं करतीं जिस वजह से बाल खराब होने लगते हैं। अगली स्लाइड्स से जानिए बालों को खराब होने से रोकने के उपाय-