चाहे ड्रेसेज हो, लिपस्टिक हो या फिर फुटवियर हर जगह पेस्टल शेड्स का रंग बिखर रहा है। पेस्टल शेड्स की खासियत है कि यह हर तरह के स्किन टोन पर बेहद सूट करता है। कॉलेज, ऑफिस या पार्टी हर जगह पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल कर आप अपने आप को डायनामिक लुक दे सकते हैं।