त्वचा की देखभाल तो महिला हो या पुरुष हर किसी के लिए जरूरी है। क्योंकि साफ-सुथरी दमकती त्वचा तो हर किसी को पसंद आती है। वैसे तो अब लड़के भी इस मामले में काफी सजग हो गए हैं और त्वचा का बखूबी ख्याल रखते हैं। लेकिन आज भी कुछ मर्द ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि मॉइश्चराइजर की जरूरत हमें क्या है। लेकिन अगर चेहरे पर दमकता हुआ नूर चाहिए तो इसे क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग की देखभाल देना जरूरी है। तो चलिए जानें कि मर्दों को त्वचा की देखभाल के लिए किन चीजों को अपने पास रखना चाहिए।