चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तो लड़कियां क्या लड़के भी लाखों जतन करते हैं। ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट से लेकर घरेलू नुस्खों को आजमाने से भी नहीं चूकते। खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान तो बहुत सारे लोग घरेलू नुस्खों पर भरोसा करने लगे हैं। त्वचा को साफ और निखरा बनाने में स्क्रब बड़े काम का होता है। वैसे तो बाजार में बहुत सारे स्क्रब मिल जाते हैं। लेकिन आजकल घर पर ही स्क्रब से चेहरे को साफ करने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं। होममेड स्क्रब चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। वहीं केमिकल रहित होने की वजह से स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता। हालांकि घर पर स्क्रब बनाते समय जरूरी है कि आप इन तीन चीजों का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें।