आंखों की थकान कई बार चेहरे के मेकअप को बिगाड़ देती है। क्योंकि लगातार कंप्यूटर पर काम और नींद ना पूरी होने से आंखे थक जाती हैं। जिसकी वजह से उनके आसपास सूजन और कई बार काले घेरे हो जाते हैं। वहीं आंखों को देखने से ऐसा लगता है कि आप नींद में है। अगर आंखों की सूजन को दूर भगाना है तो ये उपाय जरूर आपके काम आएंगे। आगे की स्लाइड में जानिए टिप्स।