त्योहार का समय नजदीक आते ही काम की व्यस्तता बढ़ जाती है। भागदौड़, घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और खान-पान के चक्कर में खुद के लिए समय ही नहीं मिलता। ऐसे में जब परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर टाइम स्पेंड करने और फोटो खिंचवाने का नंबर लगता है तो चेहरे का निखार गायब हो जाता है। लेकिन घर पर भी चेहरे के निखार को आसानी से वापस पाया जा सकता है। इसके लिए बस कुछ घरेलू फेसपैक की जरूरत होगी। तो चलिए जानें कैसे मिलेगी इन फेसपैक से निखरी त्वचा।