आजकल लड़कियां हो या लड़के सभी फैशन दौर में आगे रहना चाहते हैं। ऐसे में बालों को कलर करने का भी अपना ट्रेंड है। जिसे अक्सर ही फैशनेबल लड़कियां फॉलो करती हैं। बालों में नया कलर चढ़ाने के लिए अक्सर ब्लीच की सलाह पार्लर में दी जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ब्लीच लगाने से बालों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। तो चलिए जानें कि ब्लीच से बालों पर क्या बुरा असर पड़ता है।