सर्दियों की शुरुआत हो गई है। सर्दियों में स्किन का अधिक ध्यान रखता पड़ता है। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं चलती हैं, जिस वजह से स्किन से संबंधित समस्याएं अधिक होती हैं। सर्दियों का असर होंठों पर भी पड़ता है। सर्दियों में होंठ फटने की समस्या होना आम बात है। आपको बता दें शरीर में पोषक तत्वों और पानी की कमी की वजह से भी होंठ फटने की समस्या हो सकती है। सर्दियों में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने से होंठ फटने की समस्या से बचा जा सकता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे होंठ फटने की समस्या से बचे रहने के लिए आपने सर्दियों में किन बातों का विशेष ध्यान रखना है।