सर्दियों की हवाएं त्वचा को रूखा और बेजान बना देती हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर रूखे पैजेस और फटे होंठ हो जाना समस्या बन जाता है। वहीं स्वेटर और ऊनी कपड़ों की वजह से बाल भी काफी ड्राई होकर झडना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर सर्दियों के मौसम में शादी होने वाली हो तो होने वाली दुल्हन को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। क्योंकि हर चीज की तरह की त्वचा को भी बदले हुए रूटीन और अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। तो चलिए जानें उन बातों को जो अक्सर लड़कियां त्वचा की देखभाल के दौरान करती हैं।