भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म दुर्गामती के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसके लिए वो एक से बढ़कर एक ग्लैमर वाले कपड़ों को पहने नजर आईं। लेकिन इस बार उनका देसी लुक जरूर हर किसी का दिल चुरा लेगा। पहली फिल्म के बाद से भूमि के फैशन में इजाफा हुआ है। सिंपल कुड़ी से ग्लैमर वाले कपड़ों में वो अवॉर्ड शो में शिरकत कर चुकी हैं। जिसमे उनके फैशन सेंस की सब तारीफ कर चुके हैं। बोल्ड एंड रिस्की कपड़ों से फैशन लवर का दिल चुरा चुकीं भूमि की ये तस्वीरें भी बेहद खास हैं।