अपनी शादी में खूब सारा श्रंगार करना और एक से बढ़कर एक खूबसूरत कपड़े पहनना हर लड़की का सपना है। इस सपने में पंख तब और लग जाते हैं जब ये लड़कियां बॉलीवुड हीरोइनों को खूबसूरत लहंगे में देखती हैं। शादी नजदीक आते ही लड़कियां चाहती हैं कि वो भी इन एक्ट्रेसेज जैसे तैयार हो। हांलाकि बहुत कम लड़कियों के सपने पूरे होते हैं और वो बॉलीवुड हसीनाओं के जैसे तैयार हो पाती हैं। मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर एक ऐसी ही दुल्हन की तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसने हूबहू आलिया भट्ट का लहंगा पहना है।