दीपिका पादुकोण और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन है। इसके साथ ही दोनों के फैशन सेंस में भी काफी अंतर है। लेकिन बात जब बॉलीवुड के चहेते डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के क्रिएशन की आती है। तो हर एक्ट्रेस उन्हें पहनना चाहती है। ऐसा ही हुआ जब मनीष मल्होत्रा ने बीज शेड की सितारों वाली साड़ी का कलेक्शन लाया। वहीं मनीष मल्होत्रा के न्यू कलेक्शन को अक्सर बेबो पहनती हैं। ऐसा ही हुआ जब बेबो मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी में नजर आईं और फिर दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस ने भी इस लुक को कॉपी करने से परहेज नही किया।