दिशा पाटनी बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के साथ ही असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड लुक में नजर आती है्ं। वहीं उनका ग्लैमरस ड्रेसेज को कैरी करने का अंदाज भी काफी आत्मविश्वास भरा होता है। फिर वो चाहे उनके बेहद शार्ट, टाइट फिटिंग ड्रेसेज हो या फिर साड़ी के साथ पहने डीप कट नेकलाइन वाले ब्लाउज। हर बार दिशा अपने सिंजलिंग लुक से फैंस का दिल चुराती हैं। लेकिन आप यकीन नहीं मानेंगे कि उनकी बड़ी बहन खुशबू भी कुछ कम ग्लैमरस नही हैं। पिछले दिनों दिशा ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश के साथ बहन की तस्वीरें शेयर की थीं।