होली का त्योहार है। ऐसे में मौजमस्ती और पार्टी करना तो बनता है। लड़कियों के लिए दुविधा ये होती है कि कौन सा ड्रेस पहने जो ट्रेडिशनल होने के साथ ही ट्रेंडी भी हो। अगर आप भी अभी तक इस तरह की दुविधा से जूझ रही हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं सारा अली से लेकर अनन्या पांडे की कुछ स्टाइलिश ड्रेसेज जिन्हें देखकर आपको भी मिलेगी टिप्स।