जैकलीन फर्नांडीज बेहद खूबसूरत है। साथ ही उनका स्टाइल सेंस भी कमाल का है। अक्सर ही वो अपने वेस्टर्न ड्रेस के साथ ग्लैमरस अंदाज में नजर आ जाती हैं। पिछले दिनों ईशा अबानी की पार्टी में फ्लोरल स्कर्ट और क्रॉप टॉप में होली खेलने पहुंची जैकलीन एक बार फिर अपने एथिनिक वियर से तारीफें बटोर रहीं हैं। इस बार भी उनका एथिनिक लुक बेहद उम्दा था। होली की पार्टी में फैंस के साथ पूरी मस्ती करते हुए उन्होंने रंगों को खेला। सफेद रंग के लहंगे में पार्टी में पहुंची जैकलीन का खूबसूरत अंदाज देख आप भी उनकी खूबसूरती के फैन हो जाएंगे।