45 की उम्र में भी काजोल गजब की खूबसूरत दिखती हैं। वहीं ट्रेडिशनल कपड़ों के मामले में उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। डिफरेंट शेड्स की साड़ियों के साथ वो एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। लेकिन एक बात जो उनकी साड़ियों के साथ कॉमन है। वो है कंस्ट्रास्ट कलर ब्लाउज। जिसे वो अक्सर अपनी साड़ियों के साथ पेयर करती हैं। जिसे देख आप भी टिप्स ले सकती हैं।