कंगना राणौत पिछले दिनों अपने कजिन की शादी में स्टाइलिश लुक की वजह से सुर्खियों में थी। इससे पहले भी कंगना अपने भाई की शादी में खूबसूरत बनारसी साड़ी में नजर आ चुकी हैं। गोल्डन बनारसी साड़ी, जिसे कंगना ने ग्रीन एंड पर्ल चोकर नेकपीस के साथ पेयर किया था। वहीं बोल्ड रेड लिप कलर और ओपन हेयर के साथ कंगना का ये लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।