फैशन के नाम पर कई बार एक्ट्रेस ऐसे कपड़े पहन लेती हैं। जिसे देख उनके फैंस भी हैरान हो जाते हैं। क्योंकि आजकल की फैशनेबल लड़कियां बीटाउन हसीनाओं को देखकर हमेशा स्टाइल इंस्पिरेशन लेती हैं। ऐसे में जब ये कुछ हटके पहनती है तो हर किसी की निगाह में आ जाती हैं। लेकिन जब कटरीना कैफ से लेकर दिशा पाटनी और अनन्या पांडे ने इतनी टाइट ड्रेस पहनी तो बस लोगों के मुंह से यहीं निकला कि इसे पहन सांस कैसे ली?