एथिनिक और कंटेप्रेरी लुक को एक साथ फॉलो करते कियारा आडवाणी ने तस्वीर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में कियारा ने बेरी रेड कलर का रॉ सिल्क का हैंड एंब्रायडरी वाला गरारा पहना हुआ है। जिसे ग्लैमरस लुक देने के लिए टॉप वियर के लिए ब्रालेट डिजाइन का ब्लाउज पहने दिखीं। गरारा पैंट पर पोल्का डिजाइन के प्रिंट बने थे तो वहीं ब्लाउज पर मिरर वर्क किया गया था।