कियारा आडवाणी एक बार फिर अपने खास अंदाज में लौट आई हैं। फिल्म कबीर सिंह की रिलीज के बाद से ही वो फैंस की चहेती बन गई हैं। साथ ही उनका फैशन सेंस भी लाजवाब होता है। फिर वो चाहे अवॉर्ड शो का लुक हो या फिर एथिनिक ट्रेंडी लुक। हालांकि बात जब कैजुअल आउटिंग की होती है तो कियारा अक्सर स्पोर्ट्स ब्रा के साथ स्पॉट होती हैं। हालांकि फैशन में माहिर कियारा सिंपल लुक को भी स्टाइलिश अंदाज देती हैं। जिसे देख सभी उनके कायल हो जाते हैं।