ब़ॉलीवुड की एक्ट्रेस ओरिजनल फैशनिस्टा हैं। किसी भी ड्रेस को बोल्ड, एलिगेंट और स्टाइलिश लुक के साथ कैरी करना इन्हें बखूबी आता है। वैसे तो ग्रे कलर को बोरिंग और काफी डल कलर माना जाता है। लेकिन कृति सेनन से लेकर श्रद्धा कपूर और करीना तक ने इस डल एंड बोरिंग कलर में भी जान डाल दी। अपनी खूबसूरती और स्टाइल से ग्रे कलर में भी इनका लुक काबिलेतारीफ है। तो चलिए देखें किन एक्ट्रेस ने ग्रे कलर में पार्टी में रंग जमाया।