बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन बन चुकीं मलाइका अपने लुक्स से फैंस को हमेशा सरप्राईज करती रहती हैं। फिर वो चाहे उनका साड़ी पर डीप नेक ब्लाउज के साथ ग्लैमर वाला लुक हो या फिर योगा रूटीन के लिए जाते समय टाइट फिटिंग योगा पैंट्स वाला लुक। हर बार देखने वालों की निगाहें बस उन पर ही अटक कर रह जाती हैं। तो इस बार मलाइका की तस्वीरें क्यों ना कहर ढाएं। मुंबई में स्पॉट हुईं मलाइका के जलवे देख हर कोई हैरान रह गया।