इंडियन आइडल 11 में जज बन कर आ रहीं नेहा कक्कड़ को लोग घर-घर में पहचानते हैं। अपने गानों और सुरीली आवाज से तो लोग उनके फैन हो ही जाते हैं। पर एक चीज और है जो नेहा कक्कड़ को बाकी गायिकाओं से अलग बनाती है वो उनका स्टाइल। नेहा स्टाइल और लुक्स के मामले में सबसे अलग है। बहुत सारे फैन तो नेहा की स्टाइल के भी दीवाने रहते हैं। कई सारे वीडियो एलबम से लेकर इंडियन आइडल के सेट तक हर जगह उनके खूबसूरत लुक दिख जाते हैं। तो चलिए देखें ऐसे ही खास मौके जब उनके लुक्स शानदार दिखे।