नेहा ने रिसेप्शन के लिए मशहूर डिजाइनर फाल्गुनी शेन का डिजाइन किया लहंगा पहना था। जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज और शियर फैब्रिक की लाइट वेट चुनरी मैच की गई थी। वहीं नेहा का लहंगा गोल्डन वर्क की बारीक एंब्रायडरी वाला था। जबकि ब्लाउज की नेक पर स्वीटहार्ट नेकलाइन और हाफ स्लीव इसे खास बना रही थी। नेहा के पति रोहनप्रीत ने मैचिंग का रेड एंड क्रीम शेड का कुर्ता पायजामा पहन रखा था।