नोरा फतेही का अंदाज हर दिन खास होता जा रहा है। पिछले दिनों दुबई पहुंची नोरा जहां अरब की सुंदरी बन कफ्तान ड्रेस में इतराती दिख रही थीं। वहीं हाल ही सोशल मीडिया पर आया उनका विंटेज लुक हर किसी का दिल चुरा रहा है। मशहूर डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के खास कलेक्शन के लिए नोरा ने मोतियों का ब्लाउज पहन रखा था। जिसमे वो सल्ट्री अवतार में तो दिख ही रही थीं। वहीं उनका पूरा लुक किसी महारानी की तरह दिख रहा था। तो आगे की स्लाइड में देखिए नोरा की खूबसूरत तस्वीरें।