26 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ दिखाई देता है। ऐसे में क्यों न अपने परिधानों से हम भी अपने नेशनल पर्व को मनाएं। तिरंगे के रंग से मिलते-जुलते कपड़ों को पहन आप भी इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो, इस 26 जनवरी आप भी हरे, केसरिया और सफेद रंग के कपड़ों से लेकर एक्सेसरजी को पहन अपनी देशभक्ति की भावना को जाहिर कर सकती हैं। आगे की स्लाइड में देखें क्या है इस बार रिपब्लिक डे का लेटेस्ट फैशन।