सना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बॉलीवुड की गलियों को छोड़ने के बाद अब वो विवाह के बंधन में बंध गई हैं। निकाह की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब वो एक के बाद अपनी रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अभी हाल ही में सना ने मेहंदी की रस्मों की तस्वीर और वीडियो शेयर किया। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनकी इन तस्वीरों पर फैंस का मिला-जुला रिएक्शन आ रहा है।