तारा सुतारिया बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने वाली तारा फैशन के मामले में भी पीछे नहीं रहती हैं। या यूं कह सकते हैं कि वो भी बॉलीवुड की फैशनिस्टा की दौड़ में शामिल हैं। तभी तो रैंप वॉक हो या कैजुअल आउटिंग, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मूवी डेट पर जाना हो या फिर किसी अवॉर्ड फंक्शन में हर बार उनका लुक काबिले तारीफ रहता है। पार्टी सेलिब्रेशन में अक्सर एथिनिक लुक में नजर आने वाली तारा के ये तीन लहंगे बेहद खूबसूत हैं। जिन्हें देख आप भी इनकी फैन हो जाएंगी और चाहेंगी की अगले फंक्शन में आप भी कुछ ऐसा ही पहनें। तो आगे की स्लाइड में देखें तारा ने इन खूबसूरत लहंगों का कलेक्शन।