गोरखपुर में कोविड टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा गया। शुक्रवार को पांच स्वास्थ्यकर्मियों को मामूली दिक्कत हुई। इसमें एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में तेजी से सुधार हो गया। टीकाकरण के दूसरे दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार और सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय समेत 2904 लोगों ने अलग-अलग केंद्रो पर वैक्सीन लगवाया।