गोरखपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए रोजाना लोगों के टेस्ट करने सहित अन्य सभी प्रकार की सावधानियां अपनाने में जुटा है। इस तर्ज पर अब अगले दो दिन बाद आमजन सहित सभी विभिन्न प्रकार की बीमारी से ग्रस्त रोगी स्क्रीनिंग के बाद ही जिला अस्पताल में प्रवेश कर सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इससे पूर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।