बस्ती-गोरखपुर मंडल में मार्च से एक दिसंबर तक 751 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 60 प्रतिशत ऐसे थे जो बेहद गंभीर स्थिति (हाई रिस्क) में होने के बावजूद सामान्य मरीज की तरह इलाज कराते रहे। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। देरी से मेडिकल कॉलेज पहुंचने की वजह से कोरोना के मरीजों की मौत का ग्राफ बढ़ता चला गया।