गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के बीच त्योहोरों को देखते हुए विभाग ने जांच की गति और तेज कर दी है। जहां पहले संक्रमितों के संपर्क में आने वालों में 10 लोगों की जांच की जाती थी। वहीं, अब यह संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है। इसमें हल्के लक्षण वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। विभाग का उद्देश्य है कि इससे संक्रमण की दूसरी फेज को भी रोका जा सकेगा।