गुलरिहा इलाके के जंगल अयोध्या प्रसाद के सियारामपुर गांव के भाजपा के बूथ अध्यक्ष हीरालाल चौहान के 25 वर्षीय बेटे राणा चौहान की हत्या कर दी गई। शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खुटहन खास गांव के सोनबरसा टोले के पास वन विभाग के बगीचे (फार्म) में शुक्रवार की सुबह मिला। शव के पास ही खून लगा एक डंडा पड़ा मिला। राणा चौहान की बाइक उसके शव पर गिरी पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि सिर पर डंडे से प्रहार कर हत्या की गई होगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए।