गोरखपुर में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने बजाने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बुधवार की रात में ही विवाद की जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया और हाथ पर हाथ धरी बैठी रही। नतीजतन गुरुवार को गांव में व्यापारी विजय प्रताप की हत्या हो गई और पूरा परिवार सदमे में है। लोगों का गुस्सा पुलिस पर भड़का तो एसएसपी ने कार्रवाई का मलहम लगाकर मामले को शांत जरूर कर दिया लेकिन एक सवाल फिर उठ खड़ा हुआ कि आखिर पुलिस कब सुधरेगी?