घटना 24 दिसंबर 2019 की है, जब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक गांव में धूमधाम से युवक की सगाई की रस्म पूरी हुई थी। घर में बेटे की बारात की तैयारी चल रही थी, लेकिन दूल्हा बनने से पहले युवक की हत्या कर दी गई। घर की सारी खुशियां मातम में बदल गई। वहीं जब हत्यारों की तलाश हो रही थी तो एक कुत्ता घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर एक घर तक पहुंच गया था, जिसमें रहने वाले लोगों के खिलाफ ही युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।