कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग एंटीजन की अपेक्षा आरटीपीसीआर से जांच का दायरा बढ़ाएगा। शासन से मिले निर्देश के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है। मौजूदा समय में एंटीजन किट से जांच ज्यादा की जा रही है। लेकिन एंटीजन वायरस को पकड़ने में अब पहले की अपेक्षा कारगार साबित नहीं हो रहा है। जबकि आरटीपीसीआर की जांच 99 प्रतिशत अभी भी सही मानी जा रही है। ऐसे में अब 70 प्रतिशत जांच आरटीपीसीआर से होंगे।